ओवरलोड ट्रकों पर चला प्रशासन का डंडा,16 ट्रक सीज

(अरुण पांडेय)

बभनी-सोनभद्र- छतीसगढ़ के भैसा मुंडा से आने वाली ओवरलोड बालू की ट्रकों पर प्रशासन की नजर टेढ़ी है। बुधवार को उप जिलाधिकारी के निर्देश पर आसनडीह एक पेट्रोल पंप के पास से 16 ओवरलोड

ट्रकों पर सीज की कार्यवाही की है। देर रात खनन बिभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग की कार्यवाही से ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गये ।
ज्ञातब्य हो कि पड़ोसी राज्य छतीसगढ़ से आसनडीह के रास्ते प्रतिदिन सैकङो ओवरलोड बालू के ट्रक निकलते है ।ओवरलोड ट्रकों को पार कराने के लिए आसनडीह से लेकर रेनुकोट तक उच्चाधिकारियों का लोकेशन देने के लिए आदमी लगाये गये हैं ।बताते है कि बड़े पैमाने पर हो रहे इस ओवरलोड के खेल में कुछ पुलिसकर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध है।भाजपा के ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद दुबे का कहना है कि सोनभद्र में ओवरलोड पूरी तरह बंद है ओवरलोड माल देने पर खदान मालिकों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश है यही कारण है कि छतीसगढ़ से बालू की ढुलान हो रही है जिससे आये दिन दुर्घटनाये हो रही है और सड़के भी खराब हो रही है प्रशाशन को छतीसगढ़ की सीमाओं पर बैरिकेटिंग कर ओभरलोड वाहनों की जांच की जानी चाहिये।

***मैनुअली परमिट में होता है बहुत बड़ा खेल***

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में गिट्टी बालू की परमिट आन लाइन जारी होती है जिसमे सरकार को टैक्स मिलता है वही छतीसगढ़ में बालू गिट्टी की परमिट आफ लाइन है ।बताया जाता है कि एक परमिट की आड़ मे कई

ट्रकें पार करा ली जाती है। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने बताया कि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गये इस वजह से ए आर टी ओ को भेजकर ओवरलोड में चालान कराया गया है। ओवरलोड ट्रकों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है।

Translate »