सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से जहां आमजन बेहाल है वहीं चोर इसका फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे

हैं। बीती रात चोरों ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नं0 13 हर्ष नगर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में ताला तोड़कर 2 गैस सिलेंडर 2, एक साउंड बॉक्स, 2 भगोने व बाल्टी उठा ले गए सूचना मिलने के बाद डॉयल-112 ने घटना स्थल पर पहुँच स्थिति का

अवलोकन किया। खास बात यह कि उक्त विद्यालय रॉबर्ट्सगंज पुलिस चौकी से कुछ कदम दूर है। फिर भी चोर आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी बता दें कि बीती एक सप्ताह में इस क्षेत्र में चोरी की यह दूसरी घटना है। विद्यालय के अध्यापक राजेश सिंह ने बताया कि आज सुबह जब वो विद्यालय आये तो ताला टूटा मिला और अंदर रखे सारे सामान बिखरे पड़े थे तथा गैस सिलेंडर 2, एक साउंड बॉक्स, 2 भगोने व बाल्टी जिनकी कीमत लगभग 15 से 20 हजार है। वहीं अलमारी का ताला भी टूटा है, उसमें से क्या गायब है अभी जानकारी नहीं है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal