घोरावल-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- घोरावल खण्ड की मण्डल समितियों का गठन पूर्ण हुआ। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि संग्रह अभियान में मंगलवार को घोरावल खण्ड के डोमख़री न्याय पंचायत की बैठक मंदहा ग्राम में सम्पन्न हुई। ग्राम पंचायत समितियों का गठन प्रारम्भ हो गया है जिसको 9 जनवरी तक पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड कार्यवाह दिनेश ने कहा कि समस्त हिन्दू परिवार से निवेदन है कि मंदिर निर्माण हेतु अपना समर्पण निधि अर्पित करते हुए इस महा अभियान को सफल बनायें। जिला अभियान प्रमुख राजीव कुमार ने कहा कि घोरावल प्रखंड की अंतिम बैठक मंगलवार को न्याय पंचायत डोमख़री मे सम्पन्न हो गई इसके बाद ग्राम समितियों का गठन होना है। जिससे कि श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण धन संग्रह अभियान संपन्न हो सके। इस अवसर पर खण्ड सेवा प्रमुख एवं अभियान के सह संयोजक रामानन्द पांडेय, अभियान के खंड के पालक सन्तोष, सिद्धनाथ दुबे, पंकज चौबे, मण्डल कार्यवाह रोहित पांडेय, डोमख़री न्याय पंचायत के अभियान प्रमुख हनुमान, सन्तोष पांडेय ,चिंतामणि,मार्कण्डेय समेत डोमख़री न्याय पंचायत के लोग उपस्थित रहे।