ओबरा-सोनभद्र(सतीश चौबे)-स्थानीय चोपन रोड स्थित गुरुद्वारा में मंगलवार को किड्स केयर इंग्लिश स्कूल की प्रबंधक रही पूनम तनेजा की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई। प्रबंधक सतपाल तनेजा ने संस्थान की नींव रखने वाली स्मृतिशेष को श्रद्धा सुमन

अर्पित कर उनके पुण्य कर्मों के अनुसरण करने की बात कही। युवा नेता अरविंद सोनी ने कहा कि श्रीमती तनेजा शिक्षा क्षेत्र के लिए एक बेहतर स्तंभ थी, इसलिए अध्यापन जगत को भी भारी क्षति हुई है, हर तपके के विद्यार्थियों के लिए समभाव और सामाजिक आयामों में आपकी सहभागिता सदैव अनुकरणीय प्रेरणा पद है गुरुद्वारे में सहभोज कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, बार काउंसलिंग के पूर्व अध्यक्ष सुधाकर मिश्रा, समाजसेवी रमेश सिंह यादव, गायत्री ट्रस्ट के अध्यक्ष मनमोहन शुक्ला, संजय यादव, केएन सिंह, पूर्व पुस्तकालय मंत्री कुमार सौरभ सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal