दुकानदार व नगर पंचायत के कर्मचारी के साथ अलाव की व्यवस्था को लेकर हुई कहासुनी

संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

चुर्क। नगर पंचायत चुर्क घुर्मा के वार्ड नंबर 4 चुर्क बाजार में एक दुकानदार व नगर पंचायत के कर्मचारी के साथ अलाव की व्यवस्था को लेकर कहासुनी हो गया अलाव की व्यवस्था को लेकर कई बार दुकानदार द्वारा नगर पंचायत में कहा गया कि लकड़ी हम व्यापारी के लिए भी गिराई जाए लेकिन लकड़ी ना गिराने पर आज सुबह नगर पंचायत के कर्मचारी आटो में लकड़ी लेकर जा रहे थे दुकानदार द्वारा आटो रुकवा कर लकड़ी अपने दुकान के सामने उतार लिया। जिसको लेकर दुकानदार वह नगर पंचायत के कर्मचारी के साथ कहासुनी हो गया जिसको लेकर दुकानदार ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया दुकानदार आशुतोष विश्वकर्मा ने कहा कि नगर पंचायत वार्ड नंबर 4 चुर्क बाजार में मेरी दुकान है जो मार्केट मैं होने के कारण वहां पर कई लोग इकट्ठा होते हैं आज जब नगर पंचायत की आटो लकड़ी लाद कर जा रही थी तभी दुकानदार द्वारा अपनी दुकान के सामने लकड़ी उतारने पर नगर पंचायत के दो कर्मचारी दुकानदार की दुकान के सामने चढ़कर अपशष्दो का प्रयोग किया गया। जिससे मेरी चरित्र पर एक धब्बा लगाया गया दुकानदार ने अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र दे कर उचित कार्यवाही की मांग की हैं।

Translate »