अंशिका बनी एक दिन की प्रधानाध्यापिका

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- नगवां शिक्षा क्षेत्र में
नित नूतन नवाचार से परिषदीय शिक्षा की न केवल बुनियाद मजबूत हो रही है बल्कि आदिवासी बच्चों को पब्लिक स्कूलों की तरह का ऑनलाइन शिक्षण भीउपलब्ध हो रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल और खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार दुबे के मार्गदर्शन में कक्षा तीन की छात्रा अंशिका एक दिन के लिए प्रधानाध्यापिका बनी तो
बच्चों के खातों में धनराशि भेजने का निर्णय लिया। शासन के निर्देश के क्रम में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत नगवॉ शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नंदना मेंकक्षा 3 की छात्रा सुश्री अंशिका को प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार मिश्र ने 1 दिन का विद्यालय का प्रधानाध्यापक बनाया। इस कार्यक्रम के तहत अंशिका ने विद्यालय का कार्यभार संभाला विद्यालय के अभिलेख का अवलोकन किया अवलोकन के उपरांत उन्होंने यह निर्देश दिया कि बच्चों से संबंधित कार्यक्रम जैसे बच्चों के खाते में धनराशि का अंतरण,खाद्यान्न वितरण, बच्चों को ड्रेस, स्वेटर वितरण एवं मिशन प्रेरणा से संबंधित कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। तत्पश्चात उन्होंने विद्यालय के किचन गार्डन का भी निरीक्षण किया एवं दाईयों को निर्देशित दिया कि विद्यालय के किचन गार्डन में निरंतर पानी की आपूर्ति की जाए और उसकी सिंचाई करते रहा जाए जिससे जब भी स्कूल खुले तो बच्चों को नियत समय पर सही पोषण युक्त सब्जियां मिल सके। इसके बाद उन्होंने विद्यालय की शौचालय की साफ-सफाई का निर्देश दिया। विद्यालय प्रांगण को हरा भरा बनाने का निर्देश दिया कक्षा- कक्ष में बच्चों से संबंधित मिशन प्रेरणा के दूरदर्शन कार्यक्रमों का अवलोकन किया।

Translate »