सड़क को मरमत नही किया गया तो करेंगे आंदोलन- बुन्देल चौबे सपा नेता
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)विंढमगंज। सोनभद्र जिले के दुद्धी ब्लॉक के अंतर्गत पतरिहा व करहिया को जोड़ने वाली संपर्क मार्ग को आर ई एस विभाग से दो वर्ष पूर्व में बनाया गया था। जिसमें ठेकेदार को अधिकारियों की मिलीभगत से घोर अनियमितता किया गया जिससे सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया है। सपा नेता बुंदेल चौबे नेजिलाधिकारी सोनभद्र को पत्र लिखकर आरोप लगाया हैं कि सड़क का निर्माण 9 किलोमीटर का होना था लेकिन 9 किलोमीटर न कराकर 6 कोलोमीटर ही कराया गया तथा जंगल के किनारे सड़क के पटरी बनाई गई और नहीं सेफ्टी वाल पूरी सड़क में कहीं भी नाली नहीं बनाई गई और नहीं सड़क के किनारे एक भी इट लगाई गई केवल दिखावा के लिए खानापूर्ति किया गया हैं। महुली 0 किमी पर लगा कट स्टोन पूरी तरह से उखड़ गया है जिससे आये दिन दुर्घटना घटता रहता हैं। कोरगी व डुमरा जंगल में बना पुल का दीवाल व रिटर्निंग वाल फट चुका है जो एक बड़ी दुर्घटना की दावत दे रहा है। चौबे ने बताया कि सड़क बने लगभग 2 साल हो गया लेकिन आज तक कभी सड़क की मरम्मत नहीं कराई गयी जिससे सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। श्री चौबे ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क निर्माण की किसी एजेंसी से जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।