अपर पुलिस अधीक्षक ने झारखंड बार्डर से सटे इलाकों में किया सघन कांबिंग

कोन-सोनभद्र(नवीन चन्द)- नक्सली संचरण के प्रभावी रोकथाम व जायजा लेने के लिए मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भारी पुलिस बलके साथ झारखंड राज्य से सटे चाची कला, नैकाहा,नक्तवार,मझीगावा के जंगलों में सघन कांबिंग की गई जिसके दौरान कोन थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह, क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा के साथसीआरपीएफ के जवान समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।अपर पुलिस अधीक्षक ने जंगलों में चरवाहों व आस पास के ग्रामीणों से मिलकर उनका हाल जाना। साथ ही उन्होंने भयमुक्त होकर रहने को कहा कि आपको किसी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है आपकी सहयोग में हमेशा ही पुलिस है किसी तरह की नक्सली आहट मिले या किसी तरह के अराजक तत्वों से आशांति फैलाने की कोशिश की जाए तो तत्काल ही पुलिस को सूचना दें साथ ही उन्होंने कहा की समय-समय पर पुलिस हमेशा ही कांबिंग करती रहेगी।

Translate »