ठंढ से मौत हुई तो नपेंगे लेखपाल

ओम प्रकाश मिश्रा


तहसीलदार मड़िहान नूपुर सिंह क्षेत्रीय लेखपालों को अलाव जलाने का दिया आदेश

मिर्ज़ापुर।
तहसीलदार मड़िहान ने ठंढ को देखते हुए क्षेत्रीय लेखपालों को अलाव जलाने का सख्त आदेश दियाहै।कहा कि यदि ठंढ से किसी की मौत हुयी तो हल्का लेखपाल के खिलाफ बिभागीय कार्यवायी हो सकती है।
इस सप्ताह बूंदा बांदी होने से इलाके में ठिठुरन बढ़ गयी है।चट्टी चौराहों पर शासन द्वारा अलाव जलाने के लिए लोगों की आवाज उठने लगी।किन्तु शासन प्रशासन के हिमायती लोग बेफिक्र हैं।शासन द्वारा अभी तक ठंढ से बचाव के लिए क्षेत्र में कोई प्रबन्ध नही किया गया।ग्रामीण जंगली इलाकों में ठंढी के चार माह बृद्ध असहायों की ठंडी चादर के सहारे कटती है।ठंढ से बचाव के लिए उनके पास प्रयाप्त संसाधन नही है।सरकार से मिलने वाली सुबिधा आदि से ही जीवन गुजरता है।फिर भी चट्टी चौराहों पर शासन प्रशासन द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था अभी शुरू नही की गई।क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सरकारी अमला किसी घटना का इंतजार कर रही है।इस सम्बन्ध में तहसीलदार नूपुर सिंह ने बताया कि अलाव के लिए 50हजार बजट आया है।ठंढ पड़ना शुरू हो गया है क्षेत्र में तेरह स्थानों पर आज से अलाव जलाने के लिए क्षेत्रीय लेखपालों को आदेश दे दिया गया है।

Translate »