व्यापार मंडल अध्यक्ष ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

(ओम प्रकाश रावत) विंढमगंज (सोनभद्र)- व्यापार मंडल अध्यक्ष अमल कुमार जायसवाल ने उ० प्र ० मुख्यमंत्री को लिखा पत्र उन्होंने सोनभद्र पिछड़ा गरीब आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र को देखते हुए विश्वविद्यालय केअभाव में गरीब आदिवासी मध्यमवर्ग परिवार के लड़के लड़कियां उच्च शिक्षा से वंचित होते जा रहे हैं। सोनभद्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला चिकित्सक न होने के कारण महिलाएं बेटियां अपने गुप्त बीमारियों को पुरुष डाक्टर से नहीं बता पातींबीमारी को छुपाकर अस्वस्थ रहती हैं जो कि एक गंभीर समस्या है अगर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर महिला चिकित्सक कि होती तो महिलाएं भी अपनी बीमारी को खुल कर अपनी समस्या बताती और उनका इलाज बेहतर होता और वे स्वस्थ रहती। इस जिले की लाखों जनता की भावनाओं का कद्र करते हुए जिला सोनभद्र में विश्वविद्यालय को स्थापित कराए जाने के साथ ही सोनभद्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला चिकित्सक की तैनाती होना अति आवश्यक है अमल कुमार जायसवाल ने कहां मैं जनता का सेवक हुं मेरी मांगे पूरी नहीं होती है तो मजबुरन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य रहुंगा।

Translate »