बरखोरहा गांव में पुनर्वास लाभ पा चुके 109 विस्थापितो के मकान ध्वस्त करने के लिए विस्थापितों को थमाया नोटिस

दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- कनहर सिचाई परियोजना डूब क्षेत्र के गांव में पुनर्वास पैकेज का लाभ पा चुके 1318 विस्थापितो को घर ध्वस्त कर पुर्नवास कालोनी में विस्थापित होने के लिए प्रशासन ने नोटिस देने का कार्य तेजी से शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज राजस्व विभाग व सिचाई विभाग की संयुक्त टीम ने बरखोरहां गांव में घर-घर जा कर मकान
ध्वस्त करने का 109 गृह स्वामी को नोटिस दिया।नोटिस के माध्यम से विस्थापितो को 15 दिन के अंदर मकान ध्वस्त करना है अन्यथा प्रशासन ध्वस्त करने का खर्च भी विस्थापितो से वसूलेगी। आज रविवार को विस्थापितो को नोटिस रिसीव करायी गयी।अवर अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि पिछले मंगलवार से सभी डूब क्षेत्र के लोगों को बारी-बारी से नोटिस देकर मकान जगह खाली कराए जाएंगे उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोग विस्थापन पैकेज की धनराशि लेने के बाद भी तमाम लोगों ने डूब क्षेत्र से नहीं हटे हैं ऐसे लोगों को चिन्हित कर हटाया जाने के लिए नोटिस जारी कराया जा रहा है उन्होंने बताया कि इस परियोजना में 11 गांव डूब क्षेत्र में है जिसमें हरपुरा गोहड़ा भी सूर अमवार आदि गांव सहित 11 गांव शामिल है उन्होंने बताया कि इन सभी विस्थापितों को आवास बनाने हेतु भूमि आवंटन कर दिए गए हैं और सभी को पुनर्वास के पैकेज की धनराशि सात लाख 11 हजार का भुगतान भी दे दिया जा चुका है उसके बावजूद विस्थापित डूब क्षेत्र की जगह खाली नहीं किए हैं इस दौरान अवर अभियंता नंदलाल नीरज प्रजापति ,मुकेश कुमार, अभय कुमार व हल्का लेखपाल ने नोटिस रिसीव करायी।प्रशासन की इस सख्ती से विस्थापितो में हड़कम्प मच गया। उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने कहा है कि अगर डूब क्षेत्र से विस्थापित 15 दिन के भीतर नहीं स्वयं नहीं हटते हैं तो प्रशासन उनके डूब क्षेत्र के मकान को ध्वस्त कर देगा जिसके जिम्मेदारी विस्थापितों की होगी।

Translate »