गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)-कड़ाके की ठंड में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिल रहा है।इससे क्षेत्र मे प्रशंसा का बिषय बना हुआ है गुरमा चौकी इंचार्ज अंजनी कुमार राय पिछले एक हफ्तों से रात्री गस्त के दौरान क्षेत्र मे कानून व्यवस्था व अपराधों के रोक धाम
के साथ सड़क के किनारे व मलिन बस्ती मे खोज खोज कर गरीबों व असहायो को कम्बल विवरण करते देखे जा रहे है।उनके इस कार्य से असहायो दुआ भी दे रहे है।अंजनी कुमार राय का कहना है स्वम के खर्च पर अब तक सैकडों से अधिक गरीब तपके व असहाय लोगों के बीच कम्बल बांटा जा चूका हैं जो आगे जारी रहेंगा। यह कार्य करने मे मुझको बहुत ही सुकून मिलता है।उन्होंने यह भी कहा की गरीब मजलूमों असहायो भी सेवा करना व उनके चेहरे पर मुस्कान लाना ही मेरा व वर्दी का मूल कर्तब्य है।उन्होंने कहा की कड़ाके की ठण्ड के देखते हुए तिराहे व चौराहों पर अलाव की ब्यवस्था की जा रही मेरा कोशिश है कोई गरीब असहाय विकलांग भूखा भी ना सोयें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal