पटवध बसकटवा-कुरुहूल मार्ग मे अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर फुँका पुतला

निर्माण के महज एक सप्ताह मे
गड्ढों मे तब्दील हो गया मार्ग

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)-पटवध बसकटवां-कुरूहुल सम्पर्क मार्ग का निर्माण के महज एक सप्ताह बाद उखड़ कर जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो जाने से मार्ग की हालत दयनीय हो गयीं है।इससे ग्रामीण,राहगीर और वाहन चालक काफी परेशान हैं,और जगह-जगह गढ्ढे लोगों के लिए मुसीबत बन रहीं हैं,कई बार तो इस सड़क पर दुपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो जाते हैं,और कई बार तो उनकी जान पर बन आती है मजे की बात यह है कि मार्ग का निर्माण महज़ एक सप्ताह पूर्व हुआ है।इससे खफा लोगो ने आंशिक रूप से शनिवार की सुबह पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और पीडब्ल्यूडी विभाग का पुतला दहन कर विरोध जताया।ग्रामीणों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडीविभाग व उसके ठिकेदार द्वारा इस मार्ग मे भष्ट्राचार व जमकर मनमानी किया गया है।जिसके कारण महज एक सप्ताह मे यह मार्ग जगह गड्डे होकर उखड गया । बसपा के स्थानिय युवा नेता आशुतोष गुप्ता”उर्फ”आशु का कहना है कि मार्ग निर्माण कार्य पुनःसही तरीके से एक सप्ताह के भीतर नहीं हुआ तो हम सब मिलकर बड़े पैमाने पर जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सम्पुर्ण जिम्मेदारी पीडब्लूडी व जिला प्रशासन की होंगी।बसपा नेता आशुतोष गुप्ता के अलावा दिनेश्वर वर्मा,संजय सोनी,संदीप सिंह, प्रमिला दिक्षित,राघवेन्द्र साहनी, राजेश चौधरी,नागेन्द्र प्रसाद गुप्ता,पवन अग्रवाल,अनिल अग्रवाल,परमजीत सिंह,राकेश मौर्या,भोला मौर्या आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »