पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल जी के जन्मदिन पर महिला किसानों को किया सम्मानित
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 9 करोड़ किसानों को सम्मान योजना के तहत 18 हजार करोड़ की भेजी
दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत के राजनीति के अजातशत्रु स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती आज महिला किसान सम्मान दिवस के रूप में एक वृहद व भव्य कार्यक्रम के तहत स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री/ राज्य मंत्री बेसिक शिक्षा उ0प्र0 सतीश चंद्र द्विवेदी व जिलाध्यक्ष अजित चौबे व क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों ने स्वर्गिय अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद मंडल दुद्धी के पदाधिकारियों ने मंत्री श्री द्विवेदी को एक विशालकाय माला पहनाकर उनका मंच पर स्वागत किया|सभा की शुरुवात करते हुए क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों ने कहा कि दुद्धी को जिला
बनाना यहां की जनता की प्रमुख मांग है और विधान सभा चुनाव में केबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह ,जनरल वीके सिंह ,अनुप्रिया पटेल व मनोज तिवारी ने यह वादा किया था कि सरकार आते के साथ दुद्धी को जिला बनाया जाएगा। वादा जो अभी तक पूरा नहीं हो सका हम चाहते है कि इस पर पहल कर आप यहां के लोगों को सौगात दें। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि भाजपा की सरकार में देश की जनता सशक्त हुआ है अब देश का एक एक नागरिक प्रधानमंत्री को अपनी बात पहुँचाता है। देश का प्रधानमंत्री देश की जनता के आकांक्षाओं व अपेक्षाओं को सुनता है और समझता है। जब से बीजेपी की सरकार आयी है तब से कई योजनाओं आयी है जो
किसानों के हित के लिए है।कृषि विधेयक 2020 भी किसानों के उत्थान के लिए है।बस इसे किसान भाई समझ नहीं पा रहे। कहा कि जब से भाजपा की सरकार आयी है तब से पिछले 70 वर्षो से बनी रही समस्यायों को विभिन्न योजनाओ को लागू कर दूर करने का काम कर रही है|जहाँ बैंक में साढ़े 3 करोड़ खाता था आज 31 करोड़ से ज्यादा जनधन खाता खोले गए| जिन महिलाओं ने सोचा नही था कि गैस से खाना बनांएगे ऐसी महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए गए ,देश के एक- एक गांव में सौभाग्य योजना से बिजली पहुँचायी गयी।किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार रुपये सालाना देने का काम शुरू किया गया| भाजपा की सरकार ने गंभीर बीमारी से जूझने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लायी जिसके तहत 5 लाख तक के इलाज मुफ्त होने लगा| अब किसी को अपनी गंभीर बीमारी से इलाज कराने के लिए अपना घर नहीं बेचना पड़ता|यूरिया विक्रय केंद्रों पर ब्लैक किया जाता था ,सरकार ने यूरिया की नीम कोटिंग कराई और उसे भरपूर मात्रा में उपलब्ध कराया|किसानों के फसलों के उचित मूल्य के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू किया गया|जब से योंगी जी की सरकार आई उन्होंने ने भी किसानों को उन्नत बनाने के लिए कई योजनाएं लाई| अब किसानों को यूरिया और डीजल के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ती| योगी मोदी सरकार ने आपके जनपद पर विशेष ध्यान दिया ,अभी पिछले दिनों हर घर जल ,हर घर नल योजना का शुभारंभ किया।आपके जनपद में मेडिकलकालेज ,इंजीनियरिंग कालेज ,राजकीय आईटीआई ,अटल आवासीय विद्यालय ,एकलव्य विद्यालय खुलवाए गए ,वहीं 873 करोड़ से अधिक राशि से सड़के और पुल बनवाएं गए ,उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार सबका साथ व सबका विकास के तर्ज पर कार्य कर रही है ,दुद्धी को जिला बनाने के लिए मैं मुख्यमंत्री जी व्यक्तिगर तौर पर मिलकर यहां के लोगों के भावनाओ को अवगत करूँगा| इसके बाद सभा मे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन बड़े एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम में आये लोगों ने लाइव प्रसारण देखा|
लाइव प्रसारण में कृषि मंत्री ने नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों के हित में तमाम काम किये जा रहे है कृषि का क्षेत्र मजबूत हो इस दिशा में लगातार काम किये जा रहे है ,पहले गेंहू और धान खरीद होती थी अब दलहन का भी खरीद होता है बजट को 6 गुना तक बढ़ाया जा चुका है |किसान सम्मान निधि की योजना बहुत ही महत्वाकांक्षी है ,2019 में दोबारा सरकार बनी तो देश के सभी किसानों को इसमें शामिल कर लिया गया | 10 करोड़ 59 लाख किसानों को 96 हजार करोड़ रुपया किसानों को पहुँचाया जा सका है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारित हुए कृषि कानूनों को विस्तार से समझाया और कहा कि फसल की कॉन्ट्रैक्ट करेंगे तो जमीन भी चली जायेगी ऐसा भ्रम फैला रहे है|जबकि ऐसा नहीं है अब किसान केंद्रों पर भी फसल भेज सकता है और बाहर मंडियों में अपनी फसल को बेच सकता है ,वहीं फसल लगने के साथ ही कांट्रेक्ट कर अपनी फसल का सौदा कर सकते है ,फसल पैदा हो या ना हो किसान को उतनी धनराशि सामने वाला खरीदार देगा|इस दौरान उन्होंने वेविनार के माध्यम से देश के कई किसानों से रूबरू हुए|अंत मे प्रधानमंत्री ने देश के 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ की किसान सम्मान निधि को हस्तांतरित किया|प्रधानमंत्री के कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत मंत्री श्री द्विवेदी ने मुख्यमंत्री किसान उपहार योजना के तहत मंडल स्तर पर लकी ड्रा में निकाले गए तीन किसान लाभार्थी सुषमा देवी शाहपुर ,गोपाल गुप्ता मल्देवा , श्याममुरारी दरनखाड़ ,बभनी को मंडी में सामान लाने के लिए ट्रैक्टर का चाभी भेंट किया|इसके बाद स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें शील्ड भेंट कर सम्मानित किया|मंच पर जिलाध्यक्ष अजित चौबे , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चांद प्रकाश जैन , श्रवण जी ,नंदलाल गुप्ता , नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी ,मनोज मिश्रा ,दिलीप पांडेय के साथ जिलाधिकारी एसराज लिंगम , एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह , बीएसए गोरखनाथ पटेल , सीएमओ एसके उपाध्याय की मौजूदगी रही वहीं उपजिलाधिकारी रमेश कुमार जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय , डीएमएम एमजी रवि के साथ बीडीओ रमाकांत सिंह एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा ,बीएमएम जगदीश प्रसाद मंच के नीचे मौजूद रहे , वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ,प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह मय फोर्स मुस्तैद रहें।