चंद्रवेश ऊर्फ ईशु के 14वें जन्मदिन पर क्षेत्र के गरीब व जरूरतमन्दों को कंबल किया वितरित

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भाकपा नेता आर के शर्मा के परिवार ने सामाजिक व संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति में अपने परिवार में सबसे छोटे लड़के चंद्रवेश ऊर्फ ईशु के 14वेंजन्मदिन पर क्षेत्र के गरीब व जरूरतमन्दों को कड़ाके की ठंड में 165 कंबल वितरण कर उनके दुःख दर्द को साझा किया । विदित हो की ईशु के पिता संतोष कुमार शर्मा व माता आभा शर्मा जो कि चोपन विकास खंडके पटवध क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य और सामाजिक कार्यकर्त्ता हैं, और भाकपा जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा के छोटे भाई हैं । संतोष शर्मा विगत कई वर्षों से अपने पुत्र ईशु के जन्मदिन पर सपरिवार क्षेत्र के गरीबों और जरूरतमन्दों में जाकर उनके दुःख को साझा करने के साथ ही कंबल का भी वितरण करते चले आ रहे हैं जिसमें ईशु की जिज्ञासा बढ़ चढ़ कररहती है । इनके जन्मदिन को क्षेत्र के गरीब व असहाय याद भी करते है। कंबल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार मीडिया फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश द्विवेदी एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र, स्नातक निर्वाचन विधान परिषद का चुनाव लड़ चुके इंजीनियर अनिल कुमार मिश्र, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट अतुल प्रताप पटेल, एडवोकेटअशोक कुमार कनौजिया, पत्रकार सत्येंद्र मिश्रा व राजेश गोस्वामी मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेवा लाल शर्मा ने किया।इनके अलावा एडवोकेट शक्ति सेन, सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत राय,बीपी गौतम, अमरनाथ सूर्य, संजय रावत, आशुतोष गुप्ता, दिनेश्वर वर्मा व पत्रकार सद्दाम हुसैन आदि भी उपस्थित रहे।। कार्यक्रम का सफल संचालन जयश्री त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत डा आर के शर्मा जी की स्वर्गीया माता शांति देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवम उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने कहा कि हम सभी को शर्मा परिवार के प्रतिवर्ष कंबल वित्तरण के कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर इस प्रकार के आयोजन जरूरतमन्दों के लिए समय समय पर करते रहना चाहिए। अधिवक्ता अतुल पटेल ने आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए शर्मा परिवार के प्रति आभार प्रकट किया। वही इंजी अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए शर्मा परिवार को जितना साधुवाद दिया जाय कम है। पत्रकार राजेश गोस्वामी ने कहा कि आज जिसके जन्मदिन पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है उस बालक यीशु को हम सभी आशीर्वाद दे जिससे वो इस क्षेत्र व अपने परिवार का नाम रौशन करे। आयोजन के मुख्य अतिथि मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि शर्मा परिवार द्वारा अपने बालक का जन्मदिन प्रतिवर्ष गरीबो और जरूरतमन्दों के बीच मनाना और इस अवसर पर सैकड़ो कम्बल बांटना बहुत ही पुण्य का कार्य है और हम लोग बहुत ही सौभग्यशाली है जो इस आयोजन में शामिल होने का सुखद अवसर प्राप्त करते हैं। आयोजन के अंत मे कार्यक्रम आयोजक संतोष शर्मा और उनके बड़े भाई डॉ आर के शर्मा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार ब्यक्त किया। इस दौरान कलमकारों एवम अतिथितियों को शर्मा परिवार द्धारा नववर्ष की शुभकामनाओ के साथ डायरी व पेन भेंट किया।

Translate »