बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन।बभनी। अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम से संबद्ध सेवाकुंज आश्रम कारीडांड चपकी में पंडित मदनमोहन मालवीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस तथा सेवा समर्पण संस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्र शेखर आजाद कृषि
विश्वविद्यालय के कुलपति डी आर सिंह रहे तथा विशिष्ट अतिथि बीएचयू के पूर्व आई आई टी के प्रोफेसर व पंडित मदन मोहन मालवीय मिशन के अध्यक्ष सिद्धनाथ उपाध्याय रहे। अध्यक्षता संस्थान के संरक्षक वीरेंद्र नारायण शुक्ल ने किया।
किसान गोष्ठी का सुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर तथा गणेश वंदना के साथ हुआ। किसानों को संम्बोधित करते हुए कुलपति श्री सिंह ने कहा कि गांव के,प्रदेश तथा देश के किसान सभी हमारे अन्नदाता हैं। किसानों के कडी मेहनत से उपज किये गये अन्न को हम खाकर अपना जीवन जीते हैं। उन्होंने कहा कि देश के क्षेत्र के सभी किसानों का हम हार्दिक अभिनन्दन करते हैं।
किसान गोष्ठी कार्यक्रम में क्षेत्रीय कलाकारों के माध्यम से कठपुतली का नाच भी दिखाया गया।कठ पुतली के माध्यम से किसानों को जागरूक किया गया
कार्यक्रम में तकनीकी विश्वविद्यालय राजस्थान के प्रोफेसर मुनिश विंदल,अध्यक्ष जनजाति सुरक्षा मंच रामविचार टेकाम,सह मंत्री सेवा समर्पण संस्थान ह्रदयनारायण सिंह, हरीशचंद्र त्रिपाठी,आलोक चतुर्वेदी उपस्थित रहे। आभार प्रकट सेवा समर्पण संस्थान के उपाध्यक्ष डा लखनराम जंगली ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डा वीर अभिमन्यु सिंह ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal