बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत बैना में बृहस्पतिवार को दोपहर लगभग एक बजे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के एक एक घर जाकर स्थलीय जांच किया बताते चलें कि प्रधानमंत्री आवासयोजना में बैना गांव में करीब 21लोगो का चयन किया गया था जिसके बाद में गांव के कुछ लोगों ने इसकी जांच कराने के लिए खंड विकास अधिकारी तथा जिलाधिकारी सोनभद्र को लिखित शिकायत दर्ज की गई थी जिसके जांच के लिए गठित टीम ने लाभार्थियों में जगत पुत्र रामप्यार, जगदीश पुत्र इंद्रमणि,मटुक धारी पुत्र राधेश्याम,चंद्रिका प्रसाद पुत्र रामप्रताप,नागदेव पुत्र सिंगारचंद,जगतलाल पुत्र चंद्रिका, दयाशंकर पुत्र रामप्यारे, दयाशंकर पुत्र नन्हकू,अयोध्या हरिदास,बलिराम पुत्र रामदयाल,भागीरथी पुत्र रामदेव,कृष्णा पुत्र मंगरू,अजय कुमार पुत्र महादेव, नंदकुमार पुत्र रामचंद्र, हरिशंकर पुत्र बलराम,गुलाब पुत्र रामभरोसे,मंशा राम पुत्र रामजुडावन, अवधेश नारायण पुत्र बालेश्वर, दिनेश कुमार पुत्र जीतन, दयाशंकर पुत्र नन्हकू, रामचंद्र पुत्र रामलखन आदि लोगों की मौके पर पहुंचकर जांच किया गया।जिस समय बैना गांव में शिकायत की जांच करने आयेगठित टीम ने शिकायत कर्ता को फोनकर बताया तथा जांच में सहयोग करने के लिए भी कहा लेकिन शिकायत कर्ता मौके पर नहीं पहुंचे तथा कहा कि आप अपने स्तर से जांच करें । प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के जांच गठित टीम में एडीओपी एस के यादव,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, रोजगार सेवक आनन्द कुमार आदि शामिल रहे जांच के दौरान ग्रामीणों में राधेश्याम,अमृत लाल, महादेव, शिवपूजन, शिवप्रसाद, अरविंद सिंह, अनिल कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। मुख्य जांच के बाद ए डी ओ पी,एस के यादव ने बताया कि रंजिश वश बार बार शिकायत की जा रही थी चयनित सभी लाभार्थी पात्र हैं तथा जल्द ही लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त भेज दी जाएगी जिसमें लाभार्थी अपना आवास का निर्माण कर सकें।जब इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि किसी शिकायतकर्ता के आधार पर ब्लाक से त्रिस्तरीय टीम गई थी और जांच किया गया जिसमें शिकायतकर्ता मौजूद नहीं मिला।