एयरलाइंस में बैठकर अब नौनिहाल भी पढाई के लिए भरेंगें उड़ान

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कोरोना काल के बाद घोरावल ब्लाक के परिषदीय इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल ओड़हथा के बच्चे अब नए सत्र से ओड़हथा एयरलाइंस में बैठकर नई उड़ान भरेंगे । जनपद में कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर अपनी शिक्षा को लेकर पहचान बना चुके ओड़हथा विद्यालय अब अपने नए स्वरूप से लोगो का ध्यान खिंच रहा है। परिषदीय विद्यालयों के प्रति लोगो की नजरिया पूर्व में उपेक्षित रही है लेकिन कायाकल्प की योजना और विद्यालय पर तैनात कुछ अध्यापको की दृढ़ इच्छाशक्ति ने परिषदीय विद्यालयों को नई पहचान देने में सराहनीय कदम उठाए है। विद्यालय की प्रधानाचार्य अमृता सिंह

ने भी अपनी सकारत्मक सोच से विद्यालय को महज चार सालों में एक मजबूत नीव पर लाकर खड़ा कर दिया है अमृता सिंह की 2016 में विद्यालय की प्रधानाचार्य के रूप में तैनाती हुई उस समय विद्यालय में छात्रों की संख्या मात्र 56 थी और विद्यालय का भवन भी जर्जर था अब स्थिति पूरी तरह से बदल चूकी है। चमचमाते भवन को ओड़हथा एयरलाइंस का नाम देकर अभिभावकों और बच्चो में सरकारी स्कूल के प्रति लोगो के नजरिये को ही बदलने का प्रयास किया है। कोरोना काल मे भी 47 नए नामाकन के साथ विद्यालय में बच्चो की संख्या 202 पहुँच गई है । अध्यापको की टीम के साथ-साथ विद्यालय की प्रबन्ध समिति भी काफी सक्रिय भूमिका में रहती है जिसके चलते बच्चो की उपस्थिति भी 80 से 85 प्रतिशत तक रहती है। लॉक डाऊन के दौरान जनपद में सबसे पहले अमृता सिंह ने विद्यालय को एक अलग पहचान देने के लिए अध्यापकों,अभिभावकों और बच्चो को भी समय-समय पर सम्मानित करने का कार्य भी करती रही है। कोरोना के दौरान अभिभावकों को वाट्सप ग्रुप से जोड़कर बच्चो को ऑन लाइन शिक्षा से जोड़ा वर्तमान में भी 100 बच्चे ऑनलाइन शिक्षा से पढ़ाई भी कर रहे है। विद्यालय में तैनात अध्यापक नुसरत फातिमा, अभिषेक केजरीवाल, साक्षी दूबे, और अनुराधा का टीम भावना से काम करना भी विद्यालय को नई पहचान दिलाने में काफी मददगार साबित होता दिख रहा है ।

Translate »