सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जनपद के युवा पत्रकार एवं विंध्य संस्कृत सोल समिति के सम्मानित सदस्य हर्षवर्धन केसरवानी को श्री राम चरितमानस यज्ञ समिति द्वारा मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। यह जानकारी मानस समिति के महासचिव सुशील पाठक ने गुरुवार को देते हुए बताया है कि 25 दिसंबर
से शुरू होने वाले श्री रामचरितमानस नवान्ह यज्ञ के प्रसारण का संपूर्ण कार्य हर्षवर्धन करेंगे। यज्ञ समिति द्वारा युवा पत्रकार हर्षवर्धन को मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर रावर्टसगंज नगर पालिका परीक्षेत्र के मानस प्रेमी एवं उनसे जुड़े तमाम प्रबुद्ध युवाओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। वही धर्म और संस्कृति से जुड़े युवा पत्रकार हर्षवर्धन ने नए दायित्व को संभालने के बाद कहा है कि यह मेरा परम सौभाग्य है कि श्री रामचरित मानस यज्ञ समिति के सम्मानित पदाधिकारियों ने मुझे युक्त पद हेतु योग्य समझा और मुझ पर समिति द्वारा संचालित श्री रामचरित मानस यज्ञ के प्रसारण का दायित्व सौंपा । उन्होंने विश्वास दिलाया है कि वे समिति के पदाधिकारियों के विश्वास पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal