सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध जनों औद्योगिक नगर रेणुकूट में एक चिंतन मंथन शिविर का आयोजन किया। इस दौरान पत्रकारिता, साहित्य, अध्यात्म, संस्कृति और समाज सेवा से जुड़े दर्जनों ने आपसी सामंजस्य,धर्म और संस्कृति तथा राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर गहन चिंतन मंथन करने का कार्य किया। वरिष्ठ कलमकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी कीअगुवाई एवं युवा धर्म अनुरागी व समाजसेवी महेश पांडेय और गुरु कृपा आश्रम के प्रमुख तथा पिपरी के युवा समाजसेवी प्रवीण कुमार पांडेय की देखरेख में संपन्न हुए चिंतन शिविर में आपसी प्रेम और सौहार्द पूर्वक लाए गए कई बिंदुओं पर गहन विचारों प्रांत सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि हम सभी राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए आगामी 17 जनवरी को गुरु कृपा आश्रम मालोघाट जो वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर गुरमुरा टोल प्लाजा के समीप प्रकृति की सुरम्य तलहटी में अवस्थित है, एक सेमिनार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन समिति के संयोजक प्रवीण पांडेय ने बताया है कि उक्त आयोजन जनपद के वरिष्ठ पत्रकार और चाचा जी के नाम से जाने जाने वाले मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर पत्रकारिता, साहित्य, धर्म और संस्कृति, शिक्षा और समाज सेवा से जुड़े महनीय मनीषियों की गरिमामई उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। वही आयोजन समिति से जुड़े युवा कलमकार मस्तराम मिश्रा और मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास के प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रमणि शुक्ल ने संयुक्त रूप से कहा है कि 17 जनवरी को गुरु कृपा आश्रम में लगने वाले पत्रकारों के महाकुंभ में विभिन्न सात क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले मनीषियों को आध्यात्मवेता रहे स्वर्गीय सुभाष पांडेय की स्मृति में सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से आईएफडब्ल्यू जे के राष्ट्रीय पार्षद राजेश द्विवेदी, सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र, श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर फाउंडेशन के सम्मानित सदस्य पंडित ओम प्रकाश त्रिपाठी, गुरु कृपा आश्रम के प्रमुख प्रवीण पांडेय, मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमणि शुक्ल, वरिष्ठ युवा पत्रकार मस्तराम मिश्र, धर्म और संस्कृत के संवाहक महेश पांडेय समेत दर्जनों प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।