सोनभद्र-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और उसके सहयोगी जनसंगठनों के बैनर तले किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया। रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जनपद के अतिपिछड़े ग्राम सभा पनारी के धौरहवां टोला में आदिवासियों के बीच जाकर किसानों के चल रहे आंदोलन में अब तक शहीद हुए तैतीस किसानों के याद में मोमबत्ती जलाकर कर श्रद्धासुमन
अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। जहां पार्टी के नेताओं ने कहा कि आज देश का किसान अपना घर परिवार छोड़ कर इस कंपकंपाती ठंड में अपने हक हुकूक के लिए एक माह से लगातार देश की राजधानी में आंदोलन कर रहे हैं और दर्जनों किसानों ने अपनी शहादत भी दे दी है। परन्तु देवकी सत्ता में काबिज मोदी सरकार अपनी हिटलरशाही नीतियों से बाज नहीं आ रही है किसानों की अनदेखी के लिए देश के किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान मोदी सरकार को सबक सिखाने के लिए आंदोलन और तेज करेंगे और किसान बिल को वापस लेने के लिए मोदी सरकार को मजबूर करने का काम करेंगे। वहीं धौरहवा में आदिवासियों ने भी गांव के विकास पर सवाल उठाए, लोगों ने बताया कि आज भी इस टोला प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, बिजली, पानी, शिक्षा और मनरेगा जाब कार्ड से पुरी तरह कोसों दूर है सरकार के सारे दावे और वादे यहां पुरी तरह से फेल है । जिसके लिए हम सभी आदिवासी ग्रामीण कभी भी जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करके ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों का पोल खोलने का काम करेंगे। इस दौरान प्रमुख रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा, किसान सभा के नेता कामरेड एस एस मिश्रा, खेत मजदूर यूनियन के मोहम्मद हनीफ, प्रेमचंद गुप्ता, हृदय नारायण गुप्ता, मुन्ना राम, कमला प्रसाद, एडवोकेट अशोक कुमार कनौजिया,विनेशर अगरिया, रामधनी अगरिया,मानमती, हिरावती आदि दर्जनों की संख्या में किसान, मजदूर और आदिवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान सभा के नेता कामरेड एस एस मिश्रा जी ने और संचालन मजदूर नेता कामरेड अमरनाथ सूर्य ने किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal