सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- डाला स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के लंगड़ा मोड़ के समीप आज रविवार तकरीबन तीन बजे कार व टीपर की जोरदार टक्कर में कार सवार अधिवक्ता सहित तीन घायल हो गए। पुलिस व आसपास के लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए डाला निजी अस्पताल ले जाया गया
जो कि कार सवार रावर्टसगंज रेणुकूट जा रहे थे कि लंगड़ा मोड़ कटिंग के समीप पहुंचते ही अचानक सड़क पार कर रहे टिपर व कार में टक्कर हो गई। टक्कर के दौरान टीपर द्वारा कार को लगभग 25 फीट दूर तक घसीटते ले जाया गया घटना में कार सवार
रावर्टसगंज निवासी अधिवक्ता विकास शाक्य उम्र 45 वर्ष पुत्र इंद्रमणि कुशवाहा एवं महेंद्र यादव उम्र 38 वर्ष पुत्र राम जी यादव सद्दाम 30 वर्ष पुत्र लियाकत सभी निवासी रावर्टसगंज गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके में भीड़ जमा हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्रथम उपचार के बाद एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद टीपर चालक मौका देखकर भाग निकला पुलिस द्वारा घटना में शामिल कार व टिपर को अपने कब्जे में ले लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal