धूमधाम से मना श्री राम जानकी का विवाह

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)विंढमगंज सोनभद्र। स्थानीय झारखंड और उत्तर प्रदेश को बांटने वाली सततवाहिनी नदी के तट पर स्थित दिगंबर अखाड़ा अयोध्या से संबंध्द श्री राम मंदिर पर राम विवाह का भव्य आयोजन बीती शनिवार की रात अघन शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि संवत 2077 को धूम धाम के साथ कोरोनावायरस के मद्देनजर मनाया गया। श्रीराम की बारात पूरे नगर मेंध्वनि विस्तारक बैंड पार्टी के साथ निकाली गई इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र पर रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी जैसे भक्ति गीत पर मौजूद श्रद्धालु थिरक रहे थे लोग नाचते गाते विवाह स्थल पर पहुंचे जहां पहले से मौजूद कन्या पक्ष से महिलाओं ने बारातियों का स्वागत किया वह तरह-तरह के व्यंजन बारातियों को परोसा गया। मंदिर के महंत मनमोहन दास ने राम विवाह में आए लोगों को आशीर्वचन दिया दिगंबर अखाड़ा अयोध्या से संबद्ध श्री राम मंदिर पर बीती रात को श्री राम विवाह के उपलक्ष में गांव के महिला व पुरुषों ने भाग लिया श्री राम की भव्य बारात राम मंदिर के प्रांगण से निकली बारात में पुराने वाद्ययंत्र बैंजो ढोल नगाड़े के मधुर ध्वनि पर बाराती नाचते गाते जय श्रीराम के जयघोष के साथ आगे बढ़ रहे थे। बारात थाना गेट के सामने से होते हुए हलवाई चौक सुभाष तिराहा मेन रोड मोडीसेमर मोड काली मंदिर मोड़ बैंक रोड सब्जी गली शाहू चौक जयसवाल गली रामलीला ग्राउंड अपर बाजार होते हुए पुनः श्री राम मंदिर पर बारात पहुंचते ही पहले से द्वार पूजा की रस्म निभाने के लिए महिलाएं ने स्वागत किया फिर विवाह मंडप में भगवान श्री राम और सीता का विवाह की रस्म पुरोहित नंदलाल तिवारी ने प्रारंभ किया विवाह के उपरांत वर पक्ष से हृदयानंद चौबे वेद मोहनदास ब्रह्मचारी संजय मिश्र कृष्णा विश्वकर्मा बिट्टू जयसवाल चार्ली गुप्ता अरविंद गुप्ता दीपक गुप्ता सहित आए हुए बारातियों का स्वागत में कन्या पक्ष से मनमोहन दास विनय उपाध्याय पंकज राय अमेरिका साव चंद्रमा भगत लखन यादव दुल्हन साव रविंद्र साव ने बारातियों को तरह-तरह के व्यंजन परोसे वही विवाह की रस्म में मां जानकी के भाई के रूप में विनय उपाध्याय ने लावा मेराई व शंख से पानी की रस्म को अदा किया इस दौरान एकत्रित महिलाएं कुसुम देवी प्रमिला देवी शांति देवी शीला देवी उर्मिला देवी उत्तम देवी सुनीता देवी चनवा देवी ने विवाह से संबंधित मधुर मधुर गीत गाकर विवाह स्थल पर चार चांद लगाया।

Translate »