घोरावल तहसील अधिवक्ता समिति के चुनाव की तिथि घोषित –

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)-घोरावल तहसील के आगामी सत्र 2020-2021 के चुनाव को लेकर एल्डर कमेटी की बैठक चेयरमैन आदिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में हुई जिसमें चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई चुनाव सम्पन्न कराने हेतु चुनाव अधिकारी के पद पर राम अनुज धर द्विवेदी एडवोकेट को नियुक्त किया गया एल्डर कमेटी के सदस्य हरि प्रकाश वर्मा व राम किंकर पाठक ने बताया कि कोरोना को देखते हुए

भारत सरकार,उत्तर प्रदेश सरकार कि गाइडलाईन को देखते हुए पूर्ण सावधानी पूर्वक चुनाव सम्पन्न होगा।मुख्य चुनाव अधिकारी ने चुनाव तिथियों की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 18.12.2020 को अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 2 बजे तक तथा आपत्ति उसी दिन 2बजे के बाद से दिनांक 21.12.2020 को 12 बजे तक तथा उसी दिन आपत्ति का निस्तारण तथा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।।दिनांक 22.12.2020 व 23.12.2020 को पर्चा/आवेदन का बिक्री व जमा किया जाएगा।आवेदन/पर्चा का दिनांक 24.12.2020 को जांच एवं वापसी होगा।तथा वैध प्रत्याशियों के सूची का प्रकाशन 2बजे से 3 बजे तक होगा एवं दिनांक 30.12.2020 को मतदान, मतगणना व परिणाम की घोषणा होगी। संतोष कुमार पाठक चुनाव अधिकारी ने तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल सोनभद्र के सभी पदाधिकारियों एवं सम्मानित सदस्यगण से अपील किया है कि चुनाव संपन्न कराने में अपना अमूल्य सहयोग दे साथ ही मतदान के समय सीओपी कार्ड लाना अनिवार्य होगा तथा कोविड-19 के नियमों का पालन करना आवश्यक होगा। बैठक में जय सिंह संतोष कुमार पाठक संतोष कुमार मिश्र अरूण तिवारी सच्चिदानन्द चौबे राजेंद्र कुमार पाठक श्री प्रकाश सिंह एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »