बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी क्षेत्र के ग्रामीणों ने अलाव जलाने की की मांग।बभनी। विकास खंड के दो ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों व लेखपाल के द्वारा कंबल वितरण किया गया। क्षेत्रिय लेखपाल अमित शुक्ला ने बताया कि ग्रामपंचायत सवंरा और राजा सरई ग्राम पंचायत में बीस कंबल प्राप्त हुए थे जिन्हें उन गरीबों व असहायों को दिया गया जो कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे थे और जैसे ही कंबल प्राप्त होगा ग्रामीणों में वितरित
करा दिया जाएगा।जब ग्रामीणों की मांग पर लेखपाल शुक्ला ने पता किया तो लोगों ने बताया कि सवंरा गांव में अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त बभनी मोड़, बभनी चौराहा, चपकी, महुअरिया, बचरा, खोतो, महुआ, इकदिरी, करकच्छी, चैनपुर पोखरा जैसे अन्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं है जिससे लोगों को भारी ठंड का सामना करना पड़ रहा है।