– पानी के अभाव में गेहूं की फसल हुई हो रही प्रभावित
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित मुख्य सोनपम्प नहर लगभग दो माह से नहर चौड़ीकरण के दौरान बन्द है। पानी की सप्लाई बन्द हो जाने से किसानों की गेहूं फ़सल प्रभावित हो रही है। इस सम्बन्ध में किसानों ने बताया कि दो माह

के पूर्व से नहर की चौड़ीकरण को लेकर सीकेण्ड स्टेज से कार्य चल रहा है जिसके कारण मुख्य सोनपम्प नहर बन्द कर दिया गया है, जो इन दिनों गेंहू की फसल पानी के अभाव में सुख रही है अगर समय रहते पानी नहीं खोला तो किसानों की काफी फसल की क्षती होगी। इसलिए क्षेत्रिय किसानों मे मदन मोहन यादव, वशिष्ठ कुशवाहा, राज कुमार मिश्रा, राजेश मिश्रा, राममुरत यादव इत्यादि जिलाधिकारी से अविलंब मुख्य सोन पम्प नहर चालू कराने की मांग की है जो सभी किसानों के हित में होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal