शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) बिते शुक्रवार को वरिष्ठ कवि दिवाकर द्विवेदी विजयगढ़ी मेघ की पुत्री सौभाग्यवती कुमारी भूमिका का पावन पाणिग्रहण संस्कार सुधांशु पांडे के साथ उनके नीजी आवास मेघदूत, सीहोर बाबा के मंदिर के पास ,न्यू कॉलोनी रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। इस अवसर पर विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक एवं वरिष्ठ साहित्यकार दीपक कुमार केसरवानी, मीडिया फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं आई एफ डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय पार्षद राजेश दिवेदी,व्यंगकार एवं सोन साहित्य संगम के उप निदेशक सुशील राही, गजल कार शिवनारायण शिव, गीतकार सरोज सिंह सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र सहित परिजन, स्नेहीजन, स्वजन पाणिग्रहण संस्कार के अवसर पर वर- वधु को आशीर्वाद से अभिसिंचित कर उनके दीर्घायु दांपत्य जीवन की मंगल कामना किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal