{ओम प्रकाश रावत} विंढमगंज (सोनभद्र)-विंढमगंज से सटे धुरकी थाना क्षेत्र के बैलिया गांव निवासी गोपाल चौबे के 22 वर्षीय पुत्र अग्नि चौबे की मौत मंगलवार की रात यूपी में कोन में हुई सड़क दुर्घटना में हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार अग्नि चौबे बैलिया गांव के ही
राधेश विश्वकर्मा के पुत्र मंतोष विश्वकर्मा का तिलक समारोह हो रहा था और वे आल्टो कार से किसी को लेने के लिये यूपी के कोन जा रहे थे। इसी बीच वे कोन थाना क्षेत्र के कुडुआ गांव में स्थित पुल के पास आल्टो कार अनियंत्रित हो कर पलट गई जिससे कार मे सवार अग्नि चौबे की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये। घायल लोगों की सूचना पर परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर उसे इलाज के लिये ट्रॉमा सेंटर श्री बंशीधर नगर ले गये। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर मौत की सूचना मिलने पर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal