अवई आदर्श तालाब सुंदरीकरण और बैरियर बनाने का दिये आदेश
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित अवई आदर्श तालाब के समीप सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए स्थली निरिक्षण के दौरान मौके पर फासिल्स पार्क का भी निरिक्षण किया इसी दौरान उन्होंने ने
बताया कि आदर्श तालाब अवई पर्यटन स्थली फासिल्स पार्क से सटे होने के कारण इसका सुंदरीकरण कराने के साथ फासिल्स पार्क में प्रवेश करने वाले के लिए बैरियर भी बनवाने का भी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आदेश दिया।
जिला पंचायत राज अधिकारी के दौरा फासिल्स पार्क निरिक्षण के दौरान मौके पर चौकीदार तो नहीं मिला लेकिन फासिल्स पार्क से सटे हरे बासो की कटान देखने के साथ वन विभाग की अपने कार्य के प्रति उदासीनता जरुर देखने को मिला। इस मौके पर अनिल केशरी डी पी सी ,अमरजीत जेई, श्रवण कुमार प़धान मजनू शाह सलखन प्रधान समेत ग्रामीण अन्य लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal