सिम्बल आँफ नालेज “भारत रत्न बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर”- अजीत चौबे

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- भाजपा कार्यालय सोनभद्र पर भारत के संविधान के शिल्पकार, विधिवेत्ता, महान समाज सुधारक, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर जिला अध्यक्ष अजीत चौबे द्वारा माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण नमन् किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष

अमरेश पटेल, जिला उपाध्यक्ष रमेश पटेल, जिला मंत्री अजीत रावत, मीडिया प्रभारी अनुप तिवारी, युवा मोर्चा की महामंत्री विनय श्रीवास्तव द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा सिम्बल_आॅफ_नालेज उपाधि अथवा ज्ञान के प्रतीक रूप मै विश्व विख्यात डॉ॰ बाबासाहब अम्बेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित पिछडो अल्पसंख्यक सहित महिलाओं शिक्षा ,हक -अधिकार बराबरी के लिये सहित सभी वर्गो के लिये आंदोलन किया और लोगों को को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता थे। जिला मंत्री अजीत रावत ने कहा आज उनके परिनिर्वाण दिवस पर शत् शत् नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बाबा_साहब_भीमराव_अम्बेडकर जी “सिम्बल आॅफ नालेज” (ज्ञान के प्रतिक) से उपाधि प्राप्त है यह भारत गणराज्य के लिये गौरवान्वित महसूस कराती है। बाबा साहब किसी पार्टी विशेष के नहीं भारत के महापुरुषों मै एक है सभी के लिये समान रूप से कार्य किया । कार्य को 12 घंटे को घटा कर 8 घंटे करने के साथ-साथ मजदूर की न्यायिक व्यवस्था में सुधर कर स्वाभाविक जीवन को सुधारने करनें वाले । वर्ष 2019 मै सर्वोच्य न्यायालय /संविधान की देन है उत्तर प्रदेश मै लंबित 430 साल पुरानी दो पक्षों के धार्मिक मामले मै न्याय संगत निर्णय हुआ यह दर्शाता है बाबा साहब कितने महान थे।बाबा_साहब द्वारा रचित भारतीय संविधान को पढें ,उनके त्याग और बलिदान को जाने बाबा साहब को किसी पार्टी समुदाय मे ना जगडे बाबा साहब के व्यक्तित्व को जो समझा अपने अपने हिसाब से उनके किये हुये कार्यो को सहजने और बढाने का कार्य किया।बाबा साहब सभी के लिये है ।”बाबा साहब के संविधान को पढे उनके द्वारा किया निर्णायक कार्यो को जाने यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी …
बाबा साहब अमर रहे ….”जय भीम.. जय संविधान … जय भारत…

Translate »