सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- वाराणसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से आशुतोष सिन्हा के विधान परिषद सदस्य निर्वाचित होने पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सोनभद्र के कायस्थों ने एक-दूसरे को मिठाई

खिलाकर खुशी का इजहार किया। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव व महामंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त बयान में कहा कि एम.एल.सी. चुनाव में श्री सिन्हा की ऐतिहासिक जीत के लिए पूरे कायस्थ

समाज को बधाई देते है। समाज का एक व्यक्ति प्रदेश के उच्च सदन में पहुॅच चुका है जहाॅ हम अपनी बात रख सकते है। जगह-जगह पर कायस्थों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसका परिणाम निकल कर आया है जिलाध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने कहा कि चित्रांश बन्धुओं को अपना झिंझक छोड़कर अपने सामाजिक, राजनीतिक हक के लिये आगे आना होगा हमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष करना चाहिए। उन्होने इस ऐतिहासिक विजय के सहभागी स्नातक मतदाताओं के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर संजय श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal