इकदिरी ग्राम पंचायत में उज्जवला योजना के नाम पर लाखों की वसूली

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान के नाती पर धन उगाही का लगाया आरोप।

बभनी।ग्राम पंचायत इकदिरी में उज्जवला योजना के नाम पर लाखों रुपए धन उगाही का मामला सामने आया है जिस बात की जानकारी गांव के ही राम सागर एडवोकेट ने देते हुए बताया कि इकदिरी ग्राम पंचायत में वर्षों पहले उज्जवला योजना के तहत पात्रों को हर घर नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा था लेकिन ग्राम प्रधान शिवपूजन का नाती है जो बेसिक शिक्षा विभाग में अनुदेशक के पद पर गांव के ही विद्यालय में कार्यरत है जिसके द्वारा गांव में जाकर लोगों से खूब पैसा वसूला गया जिस मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा प्ररदर्शन भी किया गया था और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर भी मामले से अवगत कराया गया था परंतु जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया राम सागर एडवोकेट ने यह भी कहा कि महेश रौनीयार कृष्णा यादव रूप नरायन प्रदीप कन्नौजिया अनुमान भारती मंगरू सरजू लालता समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने कहा कि यदि इस मामले की सुनवाई नहीं होती है तो हम धरने पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे इसलिए राम सागर ने पुनः जिलाधिकारी से निवेदन करते हुए मामले की जांच कर संबंधित ग्राम प्रधान का नाती यशवंत पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। जब इस संबंध में यशवंत से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि यह मामला दो तीन साल से चल रहा है कई बार मामले की जांच भी की जा चुकी है और यदि इससे संबंधित कोई मामला है तो इंडेन गैस एजेंसी वाले बताएंगे चुनावी माहौल को लेकर ग्रामीणों के द्वारा नया मुद्दा बनाया जा रहा है।

Translate »