एक वर्ष बीतने के पश्चात भी सुध नहीं विभागीय अधिकारियों कोगुरमा सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सोन पम्प मुख्य नहर के द्वितीय स्टेज कैनाल पम्प के समीप मुख्य नहर मध्य जनमानस के आवागमन के सुविधा के लिए सम्पर्क मार्ग रपटा का निर्माण किया गया था जो एक वर्ष वितने के बाद भी
आज तक टुटे सम्पर्क मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया है। जिससे आवागमन को लेकर गरीब निरिह लोग जान जोखिम में डालकर रास्ता पार करते हैं जो किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना से इन्कार भी नहीं किया जा सकता।जब से सम्पर्क मार्ग कुटा है तब से महिला वर्ग स्कुली बच्चों का आवागमन बाधित हो गया है।इस सम्बन्ध में पहाड़ी ग़ामीण अंचलों के कोनियवा चकरिया तेलाई मकरीबारी धौराडिह मारकुंडी अवई ओबरी केवटा इत्यादि गांव के लोगों को आवागमन को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
इस सम्बन्ध में विभागीय जेई अरविंद कुमार ने बताया कि सम्पर्क मार्ग पुरा स्टीमेंन्ट बना कर सम्बन्धित विभाग को भेज दिया गया है धन अवमुक्त होने पर कार्य कराया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal