धान खरीदी को लेकर किसान लगा रहे हफ्तों से गोदाम का चक्कर

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

नाराज किसानों ने एसएमआई पर मनमानी का लगाया आरोप।

मशीन खराब होने के कारण जुगाड़ पर चल रहा काम। एस एम आई।

बभनी। धान खरीदी को लेकर किसान काफी परेशान दिखे जब उनसे कारण पुछा गया तो उन्होंने बताया कि राजकीय गल्ला गोदाम बभनी में धान साफ करने की मशीन खराब हो गई है जिसके कारण लोगों का धान भूसे में मिल जाता है और जनरेटर भी नहीं जिसके लिए किसानों से जनरेटर की व्यवस्था करने के लिए कहा जाता है और जबकि धान खरीदी को लेकर गोदाम में पर्याप्त मात्रा में बोड़ा रखे होने के बावजूद

भी बोड़ा नहीं मिलता और और बोड़े का व्यवस्था भी किसानों को ही करना पड़ता है। बताते चलें कि हजारों कुंतल धान बाहर रखा गया है जिसकी सुरक्षा भी किसानों को ही करनी पड़ती है संतोष जायसवाल रविशंकर पांडेय प्रयाग शिवकुमार दुबराज ने धान खरीदी को लेकर एस एम आई पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए व्यवस्था की मांग की है।जब इस संबंध में राजकीय गल्ला गोदाम के एसएमआई राम छबीले से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि धान की खरीदी हमारे यहां उचित दर 1868 रुपए प्रति कुंतल की दर से खरीदा जा रहा है और हम भाड़े का जनरेटर लाकर काम करा रहे थे जो शादी समारोह होने के कारण डेकोरेशन वाला जनरेटर ले गया तीन चार दिन पहले मशीन खराब होने के कारण मिस्त्री रस्सी और रबड़ से बांध दिया है जिससे जुगाड़ पर काम चल रहा है क्योंकि मशीन का पार्ट छत्तीसगढ़ में मिलता है जब मिस्त्री जाएगा तो लेकर आएगाऔर बोड़ा हमारे स्टाक में है हम किसानों को बोड़ा दे रहे हैं जबकि बोड़ा न मिलने से भी किसानों में नाराजगी देखने को मिली है।

Translate »