ओम प्रकाश मिश्रा
-जौनपुर में थे कार्यरत, छुट्टी पर आए थे घर।
मिर्ज़ापुर।
कल से लापता शशिकांत सिंह पुत्र स्व0 रामप्यारे उम्र 45 वर्ष निवासी कौड़िहार थाना चकिया जनपद चंदौली जो थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर में मुख्य आरक्षी के पर नियुक्त थे। अवकाश पर अपने घर आये थे। दिनांक 28.11.2020 को समय 14.30 बजे के करीब अपनी कार होंडा सिविक यूपी 67 डब्ल्यू 4346 से निकले थे, रात्रि मे घर वाले इनके मोबाइल नंबर पर कॉल किए कई बार कालॅ करने पर जब फोन रिसीव नही हुआ तो तलाश करना शुरू किए। परिजनों द्वारा थाना चकिया जनपद चन्दौली पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई। परिजन शशिकान्त को ढूंढते हुए शेरवा बाजार जमालपुर मीरजापुर आये,जहां इनकी गाड़ी खड़ी मिली तत्पश्चात इनके भाई विजयकान्त सिंह थाना जमालपुर पर आकर घटना की पूरी जानकारी थाना प्रभारी जमालपुर को दी। थाना प्रभारी जमालपुर द्वारा दिये मोबाइल नम्बर को सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन प्राप्त कर शेरवा पहाड़ी पर गए।जहा लगभग 02 किमी अन्दर जाने पर उक्त शशिकान्त सिंह उम्र 45 वर्ष मृत अवस्था में मिले। थाना प्रभारी जमालपुर द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा आदि की अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। परिजन मौके पर मौजूद है। थाना चकिया जनपद चन्दौली को सूचना दे दी गयी है। पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं, मौके पर क्षेत्राधिकारी चुनार, थाना प्रभारी जमालपुर पुलिस बल के साथ मौजूद हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal