बालू लोड करने जा रही ट्रक के चपेट में आए तीन बाईक सवार

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)70 वर्षीय वृद्ध की मौत पिता पुत्र गंभीर रेफर।दावत खा कर घर जा रहे थे तीनो बाइक सवार,बभनी।म्योरपुर थाना के संगोबांध मार्ग पर शुक्रवार की रात दस बजे दावत खाकर घर जा रहे धनखोर निवासी बाइक सवार तीन लोगों को छत्तीसगढ़ त्रिसूली बालू लोड करने जा रहा तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से रौंद दिया।जिससे 70 वर्षीय लट्टू पुत्र देवसरन, की मौके पर मौत हो गयी जबकि 15 वर्षीय अर्जुन और उसके 35 वर्षीय पिता मोहन बुरी तरह घायल हो गए।ग्रामीणों ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।लिलासी चौकी इंचार्ज राजेश मौर्या ने बताया कि म्योरपुर की तरफ से बालू लेने जा रहा ट्रक धक्का मारने के बाद दर्जनों ग्रामीणों के सामने भाग निकला ।किसी ने ट्रक का नम्बर तक नोट नही किया। जिससे ट्रक चालक को पकड़ा नही जा सका।वहीं घटना स्थल पर बृद्ध के मौत के बाद शनिवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया। घटना के बाद धनखोर के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि पांगन नदी सागोबांध व त्रिसूली साईड पर बभनी थाना क्षेत्र में बालू का कारोबार तीव्र गति से चलता रहता है जिससे आएदिन घटनाएं होती रहती हैं और सभी संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है जिससे लोगों का पैदल आना-जाना भी दुभर हो चुका है बालू साईड की तमाम शिकायतों के बाद भी धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से खनन बंद कराने की मांग की है।

Translate »