बिजली विभाग ने कैंप लगाकर समस्याओं का किया समाधान

सागोबाध/सोनभद्र (विवेकानंद)- पूर्व सूचना के अनुसार आज सागोबाध मे बिजली विभाग द्वारा कैम्प लगाया जिसमे उपभोक्ताओं ने लगभग 57000 का बिल जमा किया। विद्युत विभाग ने कैंप में उपभोक्ताओं को बिल जमा करने हेतु लोगों को जागरूक किया जिसमें मीटर संबंधी कार्य भी किए गए एवं पांच बिजली विल सुधार किए गए तथा बिगड़े हुए ट्रांसफार्मर का तारों का भी लाइनमैन के द्वारा जोड़ा गया। इसके अलावा एसडीओ चंद्रशेखर एवंजेई बिहारी लाल के द्वारा मीटर रीडिंग मीटर चेकिंग का भी कार्य किया गया ग्रामीणों ने एसडीओ को अवगत कराया कि हर महीने मीटर रीडिंग का कार्य नहीं हो रहा है ना ही हम लोगों को सुचारू रूप से बिजली मिल पा रहा है जिसका कारण पता करने पर ग्रामीणों ने बताया कि बभनी से अहीरबुढ़वा तक 28 किलोमीटर दूरी तक की 11000 सप्लाई की तार एवं पूर्ण रूप से जर्जर हो गई है जिसके वजह से लो वोल्टेज की समस्या हमेशा बनी रहती है तथा आए दिन थोड़ा सा भी हवा चलने पर या हल्की बारिश होने पर हम लोगों को बिजली नहीं मिल पाती है। एसडीओ चंद्रशेखर ने बताया कि बभनी से अहीरबुढ़वा तक की लाइन नया बनने हेतु एवं मरम्मत हेतु टेंडर पास हो गया है जल्द ही पुरानी लोहा के तार को बदलकर एवं पोल को नया बदल कर दूसरा पोल लगा दिया जाएगा जिसके उपरांत लोगों को सुचारू रूप से बिजली मिलने लगेगी। इस मौके पर एसडीओ चंद्रशेखर, जई बिहारीलाल, एसएसओ गोपाल दास, मोहम्मद जाकिर, लाइनमैन रामनारायण उदय, धनपत, रविकांत समेत अन्य उपभोक्ता मौजूद रहे।

Translate »