-चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी के दूसरे मोड़ की घटना। -लखनऊ से गेहूं का बीज लादकर दुद्दी जा रही थी ट्रक।गुरमा,सोनभद्र-मोहन गुप्ता।मारकुंडी घाटी में शनिवार को हुए ट्रक हादसे में चालक व खलासी की ट्रक के अंदर दब कर दर्दनाक मौत हो गयी है।उक्त ट्रक गेहूं का बीज लादकर दुद्दी जा रही थी।हादसे की सूचना पर गुरमा चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंच कर ट्रक के
अंदर दबे दोनों शवों को बाहर निकाल कर पंचनामा की कार्यवाई कर पोस्टमॉर्टम के लियें जिला चिकित्सालय भेज दिया।जानकारी के मुताबिक दुर्घटना ग्रस्त ट्रक लखनऊ से गेहूं की बीज लादकर दुद्दी जा रही थी शनिवार की सुबह तकरीबन11बजे ट्रक जैसे ही चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी के दूसरे मोड़ पर उतरते समय अनियंत्रित होकर तकरीबन 20 मीटर खाई मे जा गिरी। इस दुर्घटना में चालक व खलासी ट्रक के अंदर दब कर मौके पर ही
मौत हो गयी।यह घटना को देख आस-पास व राहगीरों की भीड उमड पडीं। सूचना पर पहुँचे गुरमा चौकी प्रभारी अंजनी कुमार राय ने आसपास के लोगो के सहयोग से मृत चालक सुधीर सिंह पुत्र रधुनाथ सिंह निवासी अर्चना मोड थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव।का शव को बाहर निकलवा कर और ट्रक के इंजन मे फंसे मृत खलासी सर्वेश सिंह निवासी जनपद हरदोई का शव निकलवा कर दोनो शवो का पंचनामा कर अन्त परिक्षण हेतू जिला चिकित्सालय भेज दिया।इस हादसे मे ट्रक का सम्पूर्ण हिस्से के साथ भारी मात्रा मे गेहूं का बीज भी क्षतिग्रस्त हो गया।गुरमा चौकी इंचार्ज ने ट्रक मालिक समेत चालक व खलासी के परिजनों को मोबाइल से सूचित भी कर दियें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal