ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर। थाना लालगंज पर डिप्टी डॉयरेक्टर डीआरआई, रिजनल यूनिट रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर में हुई 1025 किग्रा भांग की बरामदगी के संदिग्ध अभियुक्त बनारसी की तलाश में थाना लालगंज के चित्रवार गांव में मय टीम आये थे जहां बनारसी, सत्यप्रकाश व अन्य सहयोगी द्वारा उक्त डीआरआई टीम से मुजहमत की गयी, जिससे कार्यसरकार में बाधा उत्पन्न हुई । उक्त के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर कार्यसरकार में बांधा उत्पन्न करने व मुजहत करने की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । पंजीकृत अभियुक्त में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 27.11.2020 को उ0नि0 अच्छेलाल भारती व उ0नि0 विश्वजीत यादव चौकी प्रभारी तिलांव मय हमराह का0 हरिगोविन्द, का0 मोहम्मद हसनैन , का0 आशीष कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण 1- बनारसी पुत्र रामजतन पाल, 2-सत्यप्रकाश शुक्ला पुत्र चन्द्रमणि शुक्ला, 3- मुकेश पुत्र चन्द्रकान्त, 4- हीरालाल पुत्र गुलाब प्रसाद, 5- नागेन्द्र पुत्र स्व0 दशरथ प्रसाद समस्त निवासीगण चित्रवार थाना लालगंज मीरजापुर को प्रातः बस्तरा मोड़ पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय/जेल भेज दिया।