हीराचक में कनहर नदी से हो रहा बालू का अवैध खनन

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

विंढमगंज सोनभद्र वन रेंज के हीराचक गांव में कनहर नदी से इन दिनों बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है| पंचायत भवन से होकर जाने वाली सड़क से कनहर नदी में रात का पहर शुरू होते ही यहां ट्रैक्टरों की गड़गड़ाहट से रहवासियों की नींद हराम हो जा रही है|रहवासी सीताराम, राजनाथ, दशरथ, गुलाब ने बताया कि यहां दिन में विभाग के कर्मचारी नदी घूमने आते हैं लेकिन रात में इधर कोई गश्त न होने से बालू

का अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है|ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को खनन की जानकारी देने पर भी इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती है| बल्कि ये वनकर्मी ही खनन माफियाओं को सेल फोन के माध्यम से बता दिया करते हैं कि आज रात लुका छिपी का खेल खेलकर बालु की अवैध खनन का उठान करोगे क्योंकि सेल फोन के माध्यम से हम लोगों को स्थानीय लोगों के द्वारा बार-बार सूचना दिया जा रहा है कि अवैध खनन व परिवहन जोरों पर चल रहा है। वही विंढमगंज क्षेत्र के रेंजर विजेंद्र श्रीवास्तव ने सेल फोन पर बताया कि मैं इन दिनों आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी पर हूं अगर इलाके में इस तरह की अवैध बालू का खनन हो रहा है तो संबंधित वन कर्मियों को सेलफोन के माध्यम से अवगत करा करके तत्काल उचित कार्रवाई करवाउगा।

Translate »