सोनभद्र-(सर्वेश श्रीवास्तव)-स्नातक चुनाव के राबर्ट्सगंज व चुर्क पोलिंग स्टेशन का भाजपा द्वारा आयोजित मतदाता सम्मेलन रामलीला मैदान के हाॅल में सम्पन्न हुआ। मतदाता सम्मेलन में बतौर मुख्यअतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष/विधान
परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य उपस्थित रहे। मतदाता सम्मेलन का शुभारंम्भ पं0 दीनदयानल उपाध्याय व डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर मुख्यअतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे सदर विधायक/वाराणसी स्नातक चुनाव प्रभारी भूपेश चौबे व घोरावल विधायक डाॅ0 अनिल कुमार मौर्या जी ने पुष्प अर्पित कर किया।
सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन जिला कार्यसमिती सदस्य कमलेश चौबे ने किया। मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने कहा की भारतीय जनता पार्टी अपने विशेष कार्यशैली से प्रदेश ही नही दुनिया में पहचानी जाती है, प्रदेश में योगी सरकार जब कोई बेरोजगार शिक्षा
किसान,व्यापारी व गरीबों के लिए जब कोई जन कल्याणकारी योजना विधेयक लाती है तो विधानसभा में पूर्ण बहुमत होने के कारण ध्वनी मति से पारित हो जाती है किन्तु विधान परिषद में वही हम विधेयक हमारी पूर्ण बहुमत न होने के कारण पास कराने में बहुत सी कठिनाइयां होती है इसलिए स्नातक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को चुनाव जीतना जरुरी है, जिससे जन कल्याणकारी योजनाओं को पारित कराने में सहयोग मिले। भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो कहती है वह करती है इसके चलते देश ही नही दुनिया में हमारे नेता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का डंका बजता है। अन्य सरकारो में समाचार पत्रों मेे केवल घोटाले ही घोटाले दिखाई देते थे किन्तु आज समाचार पत्रों में शिलान्यास उदघाटन व विकास ही दिखाई देता है यह केवल भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार में संम्भव है पिछले समयों में भारत याचक भारत हो गया था लेकिन 6 वर्षों से भारत दाता भारत के रुप में उभर कर सामने आया है। यह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के चलते संभव हुआ आज भारत स्वच्छ भारत सुन्दर भारत विकासशील भारत के रास्ते पर चल रहा है देश सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के रुप में आगे बढ़ रहा है उसमें रोक न लगे इसलिए स्नातक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का चुनाव जीतना आवश्यक है। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा की संगठन की मजबूती के लिए जीत जरुरी है जीत के लिए सभी एकजुट रहे कार्यकर्ताओं के दम पर ही भारतीय जनता पार्टी अब तक चुनाव जितती आयी है यह सिलसिला बना रहे बल्कि जीत का अंतर भी हम सबको बढ़ाना है। सिर्फ जीत ही महत्वपूर्ण नहीं होती बल्कि बड़ी जीत होनी चाहिए यह संगठन के लिए महत्वपूर्ण है यह कार्यकर्ताओं के दम पर संभव है प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी व मुख्यमंत्री योगी जी के हाथ मजबूत होंगे जाति धर्म के दिवार को तोड़कर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास हासिल करे। सम्मेलन में मुख्यरुप से सदर विधायक भूपेश चौबे,घोरावल विधायक अनिल मौर्या, रामलखन सिंह, अशोक मिश्र, धर्मवीर तिवारी, तिरथराज ,गोविन्द यादव, ई0 रमेश पटेल, आलोक सिंह, शितला आचार्य, सम्मेलन प्रभारी अजीत रावत, संतोश शुक्ला, शंम्भूनारायण सिंह, विनोद पटेल, कमलेश चैबे, अनूप तिवारी, सुनील सिंह, महेन्द्र पाण्डेय, धर्मेन्द्र शर्मा, बलराम सोनी, सुनील पटेल, राहुल पटेल, रविन्द्र केशरी, कृष्णमुरारी गुप्ता, रजनीश रघुवंशी, दयाशंकर पाण्डेय, अरविन्द पाण्डेय, मंजू गिरी, रुबी गुप्ता, अंशू अग्रहरी, विमलेश पटेल आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal