एनटीपीसी रिहंद में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन

बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) | भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में हर साल 26 नवंबर को भारत में संविधान दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर गुरुवार को एनटीपीसी-रिहंद में एमएस टीम के माध्यम से एक ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यकारी निदेशक ( रिहंद) श्री बालाजी अयंगर ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम के अगले चरणमें उप प्रबंधक (लीगल) द्वारा भारत के संविधान के विभिन्न प्रासंगिक प्रावधानों के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए सी साहू, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, महाप्रबंधक (ऑपरेशन) ए के चट्टोपाध्याय, सी एम ओ (रिहंद) रेणु सक्सेना, सभी विभागाध्यक्ष एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अपर महाप्रबंधक (मा० सं०) के एस मूर्ति द्वारा किया गया |

Translate »