चोरी के 12 ट्रैक्टर, 07 ट्राली, 01 रोटावेटर व 01 जनरेटर के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
प्र0नि0 रमेश यादव थाना कोतवाली कटरा मय हमराह क्षेत्र में देखभाल व वांछित अभियुक्त की तलाश में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई कि लोहिया तालाब से चोरी हुए ट्रैक्टर के साथ चार व्यक्ति पॉलिटेक्निक ग्राउण्ड बथुआ के पास खड़े है शायद किसी का इंतजार कर रहे है प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कोतवाली कटरा द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर दबिश देकर चार व्यक्तियों को चोरी के 01 ट्रैक्टर व 01 ट्राली के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण 1- लालू यादव व 2- मुलायम यादव पुत्रगण राजकुमार यादव निवासी कम्हारी थाना पड़री मीरजापुर, 3- गोपाल कुमार भारती पुत्र बुद्ध प्रकाश , 4- योगेन्द्र कुमार उर्फ छोटू पुत्र अनन्त भारती निवासीगण देवपुरा थाना पड़री मीरजापुर से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि दिनांक 22/23.11.2020 की रात्रि उन्होने मिलकर ट्रैक्टर व ट्राली को लोहिया तालाब कोतवाली कटरा से चोरी किया था जिसे बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे कि पकड़े गए । अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उन्होने मिलकर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र से 03 ट्रैक्टर व ट्राली, थाना कोतवाली शहर क्षेत्र से 01 ट्रैक्टर, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से 01 ट्रैक्टर, थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से 01 ट्रैक्टर, थाना चुनार क्षेत्र से 01 ट्रैक्टर व थाना पड़री क्षेत्र से 01 ट्रैक्टर चोरी किये थे एवं अन्य जगहो से भी 04 ट्रैक्टर चोरी किये थे इसके अतिरिक्त 01 रोटावेटर व 01 बड़ा जनरेटर को भी चोरी किये थे । चोरी के ट्रैक्टर, ट्राली, रोटावेटर व जनरेटर को चुरा करके रखने के बारे में कड़ाई से पूछताछ में लालू यादव ने बताया कि 05 ट्रैक्टर , 04 ट्राली , 01 रोटावेटर व 01 बड़ा जनरेटर वह अपने घर छुपा कर रखा है । योगेन्द्र कुमार उर्फ छोटू ने बताया कि वह 04 ट्रैक्टर व 03 ट्राली को अपने घर छुपाकर रखा है । गोपाल भारती ने बताया कि 03 ट्रैक्टर को अपने घर के पास छुपा कर रखा है । गिरफ्तार अभियुक्तगणों की निशानदेही पर थाना कोतवाली कटरा व थाना पड़री की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर चोरी के 11 ट्रैक्टर, 06 ट्राली, 01 रोटावेटर व 01 जरनेटर को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कटरा पर मु0अ0सं0-261/2020 धारा 411,419,420 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को मा0न्यायालय भेजा गया ।
बरामद किये गए चोरी के ट्रैक्टर,ट्राली, रोटावेटर व जनरेटर की चोरी के सम्बन्ध में पूर्व में जनपद के विभिन्न थानों पर पहले से ही अभियोग पंजीकृत है —

  1. मु0अ0सं0-131/19 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली शहर मीरजापुर ।
  2. मु0अ0सं0-167/19 धारा 379 भादवि थाना पड़री मीरजापुर ।
  3. मु0अ0सं0-292/2020 धारा 379 भादवि थाना चुनार मीरजापुर ।
  4. मु0अ0सं0-172/2020 धारा 379 भादवि थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
  5. मु0अ0सं0-248/2020 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
  6. मु0अ0सं0-259/2020 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
  7. मु0अ0सं0-340/19 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
  8. मु0अ0सं0-326/19 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
Translate »