ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर।
उ0प्र0 शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए पूरे प्रदेश में विशेष अभियान “मिशन शक्ति” चलाया जा रहा है, अभियान के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन तथा महिला अपराध व बाल अपराध के सम्बन्ध में जागरुकता पैदा करने हेतु प्रत्येक माह एक सप्ताह के विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे, इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जन जागरुकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला हेतु प्रशिक्षित करना एवं दुराचारियों की पहचान उजागर करना है, इस अभियान के तहत आज दिनांक 25.11.2020 को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में “मिशन शक्ति” के अंतर्गत चलाए गए जागरुकता अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओ को सुरक्षा , सम्मान एवं स्वावलम्बन व अपने अधिकारो/ कानून के प्रति जागरुकता के क्रम में थाना प्रभारी विन्ध्याचल शेषधर पाण्डेय द्वारा श्री रामचन्द्र यादव रेशमा यादव महिला महाविद्यालय गैपुरा छानबे मीरजापुर व चमेली देवी इंटर कॉलेज भटेवरा विन्ध्याचल में, थानाध्यक्ष जमालपुर द्वारा ग्राम मठना में, उ0नि0 संजय कुमार राय चौकी प्रभारी सन्तनगर द्वारा ग्राम नेवढ़िया में पुलिस विभाग एवं प्रशासन द्वारा महिलाओ के प्रति सुरक्षा की योजनाओ तथा विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, वूमन पॉवर हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, पुलिस हेल्पलाइन 112, महिला हेल्पलाइन 181, आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस 108, गर्भवती महिला एंबुलेंस सेवा 102 के बारे में जानकारी दी गयी ।