पुलिस अधीक्षक ने बीट प्रहरी एप की कार्याशाला का किया आयोजन

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।


आज पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद के समस्त थानों के 50 प्रतिशत बीट कर्मचारीगण को बीट प्रहरी एप के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्याशाल आयोजित की गयी । इस दौरान उपस्थित कर्मचारीगण को बीट प्रहरी एप के बारें में जानकारी दी गयी । बीट प्रहरी एप के अन्तर्गत सूचना साझा करना,शस्त्र लाइसेंस धारको का सत्यापन, चरित्र का सत्यापन, हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन इत्यादि व अन्य कार्य जो बीट प्रहरी एप के अन्तर्गत आते उनके बारे में जानकारी दी गयी तथा कार्यशाला में उपस्थित बीट कर्मचारीगण के समक्ष बीट प्रहरी एप में क्रियान्वयन में आ रही तकनीकि समस्या के बारे में अवगत कराया गया जिनके निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने सम्बन्धित को निर्देशित किया एवं उनका त्वरित निस्तारण कराया ताकि बीट प्रहरी एप को सफलतापूर्वक जनपद में संचालित किया जा सके । उक्त कार्याशाला में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन महेश सिंह अत्री, सीसीटीएनएस डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर शशि झां सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Translate »