शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)-स्थानीय तहसील परिसर में आगामी एमएलसी चुनाव को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया तहसील अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष जय सिंह ने वाराणसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में साफ सुथरी छबि वाले प्रत्यासी को जिताने की अपील की जिससे कि पूरे क्षेत्र का विकास हो सके। तहसील अधिवक्ता समिति के पूर्व अध्यक्ष
राम अनुजधर द्विवेदी ने शत प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि घोरावल बूथ पर ऐतिहासिक रूप से वोटिंग प्रतिशत कायम करना है।कोई वोट से वंचित न रहे इसके लिए हम सभी प्रयास करें।ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ प्रत्यासी का चयन करें।अधिवक्ता सचिदानन्द ने कहा गत वर्षों में निर्वाचित एमएलसी द्वारा केवल दावा किया गया लेकिन विकास जमीन पर नही दिखा।ऐसे प्रत्यासी का चयन होना चाहिए जो बेरोजगारों,शिक्षकों,किसानों व व्यापारियों की बात सदन में उठाये।गरीबों जरूरतमंदों की आवाज बन सके अधिवक्ता राजेन्द्र पाठक ने बताया कि ऐसा प्रत्यासी का चुनाव किया जाय जो किसी क्षेत्र के साथ विकास में भेदभाव न करें,सबके विकास के बारे में कार्य करे।इस क्षेत्र में राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज की स्थापना कराने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी।जिससे कि गरीबों की बालिकाएं भी उच्च शिक्षा से वंचित न रहें आजादी के बाद यह क्षेत्र शिक्षा क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है। इस अवसर परजय सिंह,सच्चिदानन्द चौबे, राजेंद्र पाठक,अनुराग कुमार पाण्डेय,राजन चतुर्वेदी,शत्रुंजय मिश्र,राम अनुज धर द्विवेदी, प्रकाश पाण्डेय,शतीस पाण्डेय, मीथिलेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।