ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने थाना लालगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में थाना कार्यालय के विभिन्न अभिलेखों, रजिस्टरों का अवलोकन किया गया । कम्प्यूटर कक्ष की चेकिंग के दौरान कम्प्यूटर उपकरणों के रखरखाव हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । थाने पर आने वाले फरियादीगण के साथ सद्व्यवहार करने और उनकी समस्याओं सुनकर उनका निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए । वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैली महामारी कोविड-19 के मद्देनजर मास्क को धारण करने, समय समय से सेनेटाइज कराने , साफ-सफाई एवं सुरक्षा के विषय में अन्य सावधानी बरतने हेतु बैरकों, भोजनालय व कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार उचित दूरी रखी जाय तथा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत थाने पर बनाए गए महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए । थाना परिसर भम्रण के दौरान साफ-सफाई एवं मालो के रखरखाव, निस्तारण हेतु तथा थाना क्षेत्र में लगातार पैदल गश्त/ फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये गये । भूमि विवादों मे समयबद्ध कार्यवाही, माफियाओं, टॉपटेन अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही तथा शिकायती प्रार्थना पत्रो के समयबद्ध निस्तारण करने, पंजीकृत अभियोगो की विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण, मुकदमों मे प्रभावी पैरवी, जेल से छूटे हुए अपराधियों का सत्यापन/निगरानी एवं हिस्ट्रीशीटरों/पुराने अपराधियों के गतिविधियों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए निगरानी व पॉक्सो एक्ट के मुकदमें की प्रभावी पैरवी करते हुए साक्ष्यों का समयबद्ध न्यायालय में परीक्षण कराकर दोषियों को सजा दिलाने के सार्थक प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा शासन द्वारा चलायें जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया ।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लालगंज, थाना प्रभारी लालगंज, पीआरओ पुलिस अधीक्षक सहित थानें के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal