सोनपम्प नहर निर्माण कार्य पांच करोड़ की लागत से शुरू

ग्रामीणों ने अनियमितता का लगाया आरोपगुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी में मुख्य सोनपम्प नहर सिकेण्ड स्टेज से सोनपम्प घाघर बैराज तक नहर का चौड़ीकरण निर्माण कार्य पांच करोड़ की लागत से किया जा रहा है। इस चौड़ीकरण के पक्की निर्माणकार्य हो जाने से पुर्व के अपेक्षा किसानों को प्रर्याप्त पानी के साथ जल का प्रवाह भी सुरक्षित हो जायेगा।इस निर्माण कार्य को लेकर गांव के युवा वर्ग उधम सिंह यादव, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, दीप इत्यादि लोगों ने निर्माण कार्य के गुणवत्ता कोलेकर विरोध जताया ग्रामीण युवाओं ने बताया कि इन दिनों नहर के निर्माण कार्य मानक के अनुसार सीमेंट बालु नहीं बनाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जब सोनपम्प नहर परियोजना प्रखण्ड ओबरा सिंचाईविभाग के जेई अरविंद कुमार से पुछा गया तो उन्होंने ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान कार्य के मानक पर विशेष ध्यान दिया जाता है सभी मटेरियल का टेस्ट बीएचयू से करा कर ही कार्य कराया जाता है।अगर किसी साईड पर मानक विपरित मटेरियल गिराया जाता है तो उसे हटा दिया जाता है जांच के बाद ही कार्य कराया जाता है लोगों का विरोध निराधार है।

Translate »