ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)विंढमगंज सोनभद्र। थाना क्षेत्र के हीराचक गांव में रींवा रांची राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब सौ मीटर दूर पंचायत भवन की ओर जाने वाली सड़क पर लावारिस हालत में खड़ी बोलेरो को पुलिस ने अपने सुपुर्दगी में
ले लिया। मंगलवार को सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर बताया कि हीराचक गांव में पिछले दो दिनों से पंचायत भवन जाने वाली सड़क पर बिना नंबर प्लेट की एक बोलेरो खड़ी है। सूचना पाकर विंढमगंज थानाध्यक्ष वृजमोहन सरोज अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए उन्होंने कहा कि गाड़ी के भीतर ड्राइवर सीट के पास एक नंबर प्लेट रखी हुई है जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य का नंबर अंकित है और पिछले सीट पर एक बैग भी पड़ा है। थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रथम दृष्टतया लावारिस हालत में खड़ी बोलेरो चोरी की हुई लगती है। बोलेरो को पुलिस ने अपनी सुपुर्दगी में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal