संजय सिंह/ दिनेश गुप्तासोनभद्र – सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का सोनभद्र दौरे के प्रस्तावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री आगमन स्थल पर प्रशासन द्वारा आए हुए आगंतुकों केलिए टेंट लगाया जा रहा है जिसमें लगभग 5000 लोगो के बैठने की व्यवस्था की जा रही है तथा अलग से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्टेज बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री सोनभद्र व मिर्ज़ापुर हर घर नल योजना का शुभारंभ करेंगे तथा 32 सौ करोड़ रुपए के परियोजना का करेंगे शुभारंभ करेंगे। सोनभद्र में कई विकास योजनाओ की सौगात भी मिलने की संभावनाहै । सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम की युद्ध स्तर पर तैयारी हो रही हैं मंडला आयुक्त प्रीति शुक्ला व डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव ने स्थलीय प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर हाल जाना जिसमें जिलाधिकारी एस०राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव भी रहे। राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के धंधरौल बाँध के तट पर प्रस्तावित है सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम यहाँ से करेंगे हर घर नल योजना का शुभारंभ।